देवरिया जनपद के 293 युवाओं को मिला रोजगार

देवरिया जनपद के 2930युवाओं को रोजगार मेले मे रोजगार मिला  ।                                                                          देवरिया सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 23 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बेरोजगार युवकों की भर्ती छः कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कम्पनी कम्पनी जी0 04 एस0सेक्योर सलूशन इण्डिया प्रा0लि0 के एच0आर0 पुष्पेन्द्र पाण्डेय द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 217 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 108 चयनित हुए।
         इसी प्रकार कम्पनी स्फाकिया एग्रोटेक(ओपीसी) प्रालि के  एचआर अश्वनी कुमार तिवारी द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 136 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 71 चयनित हुए। कम्पनी काला साफटेक प्रालि के एचआर अमित मिश्रा द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 56 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 23 चयनित हुए। कम्पनी शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लि के एचआर चन्दन झा द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 52 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 22 चयनित हुए। कम्पनी सोनम एक्वा हेल्थ केयर के एचआर सुजीत उपाध्याय द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 49 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 21 चयनित हुए। कम्पनी न्यू यूनिकेयर हेल्थ सलूशन के एच0आर0 अमर कुमार मिश्रा द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 73 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 48 चयनित हुए। इस प्रकार आयोजित रोजगार मेले में कुल 293 बेरोजगार युवको को रोजगार से जोडा गया।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image