अवैध व्यापारियों के खिलाफ आबकारी विभाग का चला डंडा

  1. 24.10.2019 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में दीवाली त्योहार के मद्देनजर अवैध कच्ची शराब कारोबारी के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह क्षेत्र धनघटा तथा भवानी प्रताप सिंह क्षेत्र खलीलाबाद ने अपने हमराहियों आबकारी सिपाही संजय ,मृत्युंजय, विजयलक्ष्मी के साथ तहसील धनघटा थाना महुली  के अंतर्गत ग्राम डुबरिया के दो ईट भठो  पर दबिश दिया गया।मौके पर भठ्ठे से  15 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा बने गड्ढ़े में रखे लगभग 200 केजी महुआ लहन नष्ट किया गया।मौके पर दो अभियोग अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की  सुसंगत धारा के अंतर्गत दर्ज किया।आबकारी विभाग की  टीम को देखकर अवैध शराब कारोबारी भाग खड़े हुु


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image